रायपुर: धान खरीदी के समर्थन मूल्य को लेकर मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल ने मंत्रालय में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। लेकिन इस बैठक में बीजेपी शामिल नहीं हो रही है। जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ बैठक में शामिल होगी।
इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि सरकार प्रजातांत्रिक तरीके से इस मुद्दे पर कोई फैसला लेना चाहती है, लेकिन बीजेपी के पास किसानों को जवाब देने के लिए कुछ है ही नहीं। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी इस मुद्दे पर केंद्र को आड़े हाथ लिया।
Read More: नाराज शख्स ने महिला तहसीलदार को कार्यालय में ही पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया..
वहीं जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने सर्वदलीय बैठक में शामिल होने की बात कही है। इस पर रमन सिंह ने कहा है कि बीजेपी के सांसदों को इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। बैठक का स्वरूप क्या है, किस एजेंडे के तहत उन्हें बुलाया गया है। रमन ने तंज कसा कि बड़े आयोजनों में बीजेपी सांसदों की कोई पूछ परख नहीं होती है, जब जरूरत पड़ती तब बुलाते हैं। राज्योत्सव जैसे कार्यक्रम में कहीं सांसदों को सम्मान नहीं मिला।
Read More: आबकारी मंत्री कवासी लखमा बोले- भाजपा ने आदिवासियों के लिए बना दी कालापानी जैसी स्थिति
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1BETtrNOT-U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>