सीएम बघेल और स्पीकर महंत ने नवा रायपुर के सेक्टर-24 का किया भ्रमण, निर्माणाधीन आवासीय भवनों की प्रगति की ली जानकारी

सीएम बघेल और स्पीकर महंत ने नवा रायपुर के सेक्टर-24 का किया भ्रमण, निर्माणाधीन आवासीय भवनों की प्रगति की ली जानकारी

  •  
  • Publish Date - August 29, 2020 / 01:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने आज नवा रायपुर में नये विधानसभा भवन के भूमिपूजन समारोह के बाद सेक्टर-24 का भ्रमण कर वहां निर्माणाधीन राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्माणाधीन आवासीय परिसरों की प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली। मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने इसके बाद विधायकों के आवास के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण भी किया।

Read More: कल पीएम मोदी देशवासियों से करेंगे ‘मन की बात’, सुबह 11 बजे होगा 68वीं कड़ी का प्रसारण

इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत, अनेक विधायक छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकित आनंद भी उपस्थित थे।

Read More: अब शहर में सिर्फ 3 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया दिशा-निर्देश