सीएम भूपेश 27 को रायपुर, धमतरी और राजनांदगांव के कार्यक्रमों में होंगे शामिल, दौरे का शेड्यूल जारी

सीएम भूपेश 27 को रायपुर, धमतरी और राजनांदगांव के कार्यक्रमों में होंगे शामिल, दौरे का शेड्यूल जारी

  •  
  • Publish Date - February 26, 2021 / 12:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 फरवरी को रायपुर, धमतरी, राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे और इन जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

पढ़ें- 2500 लेकर गुपचुप वाला देता था शादी करवाने का झांसा,

बघेल 27 फरवरी को दोपहर 12.15 बजे राजधानी रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पढ़ें- कांग्रेस के हाथ लगा पानी का मुद्दा, 440 करोड़ खर्च होने के बावजूद मचा है हाहाकार

मुख्यमंत्री इसके पश्चात् दोपहर 1.10 बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा धमतरी जिले की तहसील नगरी के ग्राम देऊर पारा (सिहावा) के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 1.45 बजे आयोजित ‘कर्णेश्वर मेला महोत्सव‘ में शामिल होंगे।

पढ़ें- अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की पाकिस्तानी हमशक्ल! …

मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से अपरान्ह 2.50 बजे राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड डोंगरगढ़ के लाल बहादुर नगर के लिए प्रस्थान करेंगे ओर वहां 3.35 बजे से आयोजित ‘लोक मड़ई एवं कृषि मेला‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल शाम 5.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।