भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, अब शहरी क्षेत्रों के 12 लाख 89 हजार राशन कार्डधारियों को भी मिलेगा केरोसिन

भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, अब शहरी क्षेत्रों के 12 लाख 89 हजार राशन कार्डधारियों को भी मिलेगा केरोसिन

  •  
  • Publish Date - July 31, 2019 / 01:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

रायपुर: भूपेश सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश के शहरी इलाकों में रहने वाले गरीब परिवारों को केरोसिन वितरण किए जाने का फैसला लिया है। इस संबंध में सरकार ने खाद्या विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के 12 लाख 89 हजार राशन कार्डधारियों को केरोसिन का फायदा मिलेगा। इन कार्डधारियों को अगस्त 2019 से केरोसिन प्रदाय किया जाएगा।

Read More: सीएम भूपेश बघेल होंगे मध्य क्षेत्रीय परिषद के नए उपाध्यक्ष, गृह मंत्रालय ने जारी की सूचना

गौरतलब है कि पहले गैर अनुसूचित क्षेत्रों में गैस कनेशनधारी राशनकार्डधारियों को केरोसिन का आबंटन बंद कर दिया गया था। राज्य सरकार के इस निर्णय से अब आगामी अगस्त माह से गैर अनुसूचित क्षेत्र के गैस कनेशनधारी राशनकार्डधारियों को भी केरोसिन प्रदाय किया जाएगा।

Read More: तीन तलाक पर कानून बनने पर पूर्व सीएम ने जताई खुशी, कहा- कुप्रथा से मिली मुस्लिम बहनों को मुक्ति

बता दें कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को आबंटित किए जाने वाले केरोसिन कोटे में 38 फीसदी कटौती की है।केरोसीन आवंटन को 2015-16 के कैरोसीन 1 लाख 72 हजार किलोलीटर से घटाकर वर्ष 2018-19 में 1 लाख 15 हजार किलोलीटर कर दिया है। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर केरोसिन के कोटे को बढ़ाने की मांग की है।

Read More: मोदी सरकार के इस फैसले के बाद किसानों को होगा सीधा लाभ, कैबिनेट ने इस अहम प्रस्तावों पर भी लगाई मुहर

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/JDPk4VOeV50″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>