सीएम बघेल ने कोरोना वैक्सीन को लेकर डाॅ. हर्षवर्धन से की बात, केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हितों का रखा जाएगा ध्यान

सीएम बघेल ने कोरोना वैक्सीन को लेकर डाॅ. हर्षवर्धन से की बात, केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हितों का रखा जाएगा ध्यान

  •  
  • Publish Date - November 22, 2020 / 04:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन से दूरभाष पर छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 की स्थिति और वैक्सीन को लेकर चर्चा की।

सारी शफक समेट के सूरज चला गया.. सीएम बघेल ने सनसेट प्वॉइंट पर क्लिक की गई फोटो किया शेयर

मुख्यमंत्री बघेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति, यहां मरीजों के उपचार और आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं आदि के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन के संबंध में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। केन्द्रीय मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री बघेल को आश्वस्त किया है कि छत्तीसगढ़ के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Read More: कुशासन और गलत नीतियों से परेशान हो चुकी है पश्चिम बंगाल की जनता, भाजपा की सरकार बनना तय: संजय जायसवाल