बिलासपुरः दो दिवसीय जशपुर दौरे के बाद सीएम भूपेश बघेल आज बिलासपुर पहुंचे। यहां वे अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने केंद्र के कृषि कानूनों को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम बघेल ने कहा है कि किसान विरोधी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। उन्होंने यह कानून पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया है।
उन्होंने आगे कहा कि कृषि कानून पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है। यह किसान को बर्बाद करने वाला काला कानून है। भाजपा किसान विरोधी पार्टी है। वहीं, इस दौरान उन्होंने निगम मंडलों की नियुक्तियों को लेकर कहा कि निगम मंडल में बहुत जल्द नियुक्तियां होंगी।
सीएम बघेल ने जनप्रतिनिधि को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ सार्वजनिक बयानबाजी से बचें और पार्टी फोरम में शिकायत करें। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में रोजगार के लिए लंबित भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरा करेंगे। वैक्सीन राज्यों को निशुल्क मिलना चाहिए, पीएम से मांग किए हैं।
बता दें कि आज सरकार और किसानों के बीच पांचवे चरण की बैठक संपन्न हुई, लेकिन कोई भी हल सामने नहीं आया। वहीं, सरकार ने 9 दिसंबर को किसानों को चर्चा के लिए और बुलाया है। हालांकि बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार सभी शंकाओं का समाधान करने के लिए तैयार है।