छत्तीसगढ़ से FCI खरीदेगी 3,76,186 टन चावल, मिलरों से नए अनुबंध का आदेश जारी

छत्तीसगढ़ से FCI खरीदेगी 3,76,186 टन चावल, मिलरों से नए अनुबंध का आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - December 27, 2019 / 08:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

रायपुर: नागरिक एवं खाद्य आपूर्ति विभाग ने मिलरों से नए अनुबंध के लिए आदेश जारी कर दिया है। जाी आदेश के अनुसार भारतीय खाद्य निगम छत्तीसगढ़ सरकार से 3 लाख 76 हज़ार 186 टन चावल खरीदेगा। बताया जा रहा है कि नागरिक एवं खाद्य आपूर्ति विभाग ने सिर्फ उसना चावल खरीदन का आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद उसना चावल मिलरों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें कि भारतीय खाद्य निगम, छत्तीसगढ़ सरकार से 24 लाख टन चावल खरीदेगा।

Read More: संस्कृति मंत्री ने कहा- राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में राहुल गांधी ने दिलाई पूर्व पीएम की याद, हर वर्ष आयोजन करने का जताया इरादा

गौरतलब है कि बीते दिनों केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से चावल खरीदने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए 24 लाख टन चावल खरीदने की अनुमति दी थी। इस संबंध में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने केंद्र सरकार को कई बार स्मरण-पत्र लिखे थे, तब जाकर केंद्र ने छत्तीसगढ़ से चावल खरीदने की अनुमति प्रदान की थी।

Read More: राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस की जोरशोर से तैयारियां जारी, राजधानी में लगाई जाएगी विशाल प्रदर्शनी