कल से खुलेंगे स्कूल, नागरिक विकास समिति ने जताई अपात्ति, कहा- विधानसभा चलाने से डर रहे फिर स्कूल क्यों खोल रहे हैं?

कल से खुलेंगे स्कूल, नागरिक विकास समिति ने जताई अपात्ति, कहा- विधानसभा चलाने से डर रहे फिर स्कूल क्यों खोल रहे हैं?

  •  
  • Publish Date - September 20, 2020 / 02:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

भोपाल: कोरोना संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने स्कूलों को खोलेने की अनुमति दे दी है। वहीं, दूसरी ओर स्कूलों को कोरोना काल में खोलने को लेकर नागरिक विकास समिति ने अपात्ति जताई है। समिति ने शिवराज सरकार के इस फैसले को लेकर कहा है कि देश में संसद और मध्यप्रदेश में विधानसभा चले तब सरकार स्कूलों को खोले।संसद और विधानसभा चलाने से डर रहे फिर क्यों खोल रहे हैं स्कूल? कोरोना वैक्सीन आने तक नहीं स्कूल खुलना चाहिए।

Read More: जनरल और OBC आरक्षण के मामले में हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश पर प्रक्रिया निर्धारण के संबंध में हुआ गहन मंथन

गौरतलब है कि शिवराज सरकार ने बीते दिनों प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को 21 सितंबर से खोला जाएगा।

Read More: सोशल मीडिया पर वायरल हुई लड़की की शादी का कार्ड, लिखा है- कैश गिफ्ट के आधार पर मिलेगा ज्यादा खाना!

बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने मार्च महीने से स्कूल कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया था, लेकिन अनलॉक 4 में केंद्र सरकार ने हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी है।

Read More: नवाज शरीफ ने पाकिस्तान आर्मी और इमरान खान सरकार पर बोला हमला, कहा- पूरे मुल्क को कर दिया तबाह