हनी ट्रैप के हसीनाओं की सरगना श्वेता जैन को रिमांड में लेगी सीआईडी, लॉकर से मिले 5 पेन ड्राइव की पड़ताल

हनी ट्रैप के हसीनाओं की सरगना श्वेता जैन को रिमांड में लेगी सीआईडी, लॉकर से मिले 5 पेन ड्राइव की पड़ताल

  •  
  • Publish Date - October 25, 2019 / 04:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। चर्चित हनी ट्रैप केस की सरगना श्वेता विजय जैन के साथ आरती दयाल को सीआईडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करने वाली है। सीआईडी ने कोर्ट में श्वेता और आरती को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन किया है। कोर्ट ने 31 अक्टूबर तक वारंट जारी किया है।

पढ़ें- युवाओं के लिए भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, नौ​करियों में स्थानीय लागों को मिलेगी प्राथमिकता

बता दें गुरुवार को श्वेता जैन का एक और लॉकर खोला गया। आईसीआईसीआई बैंक के लॉकर से 47 लाख कैश, 37 लाख के जेवर और पांच पेन ड्राइव मिले हैं। जब्त पेन ड्राइव में कई हाई प्रोफाइल लोगों के वीडियो मिलने की संभावना है। श्वेता ने पेन ड्राइव को सहेज कर लॉकर में रखा था।

पढ़ें- वेटिंग में है आपका टिकट तो इन गाड़ियों में करवाएं रिजर्वेशन, रेलवे …

एसआईटी जब्त पेन ड्राइव के वीडियो फुटेज खंगाल रही है। इसलिए इस मामले में सीआईडी ने जेल में बंद श्वेता जैन और आरती दलाल की रिमांड मांगी है। ताकि इनसे जब्त पेन ड्राइव में मौजूद वीडियो के बारे में पूछताछ कर सके।

पढ़ें-रमन सिंह पर कांग्रेस का तंज, कहा- सीताफल विशेषज्ञ हैं डॉ साहब, हवा .

हनी ट्रैप का मामला, पति-पत्नी गिरफ्तार

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/zVK6Tu-ExAc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>