चीनी कंपनी ने भारतीय मजदूरों को काम से निकाला, प्रबंधन ने की कार्रवाई, रुकवाया काम

चीनी कंपनी ने भारतीय मजदूरों को काम से निकाला, प्रबंधन ने की कार्रवाई, रुकवाया काम

  •  
  • Publish Date - June 22, 2020 / 11:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

बालाघाट: भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी मैग्नीज ओर इंडिया लिमिटेड की बालाघाट खदान में कार्यरत चीनी कम्पनी चाइना कोल-3 के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है। इस कंपनी पर भारतीय मजदूरों को काम पर नहीं रखे जाने को लेकर कंपनी का काम बंद करने की कार्रवाई की गई है। विदित हो कि भारत—चीन के बीच चल रहे तनाव केच चायनीज कंपनी चाइना कोल-3 ने भारतीय मजदूरों को कोराना संक्रमण फैलने के बहाने काम पर नहीं लिया था। इसी बात को लेकर मजदूरों ने आंदोलन भी किया था। इसके बाद मॉयल में ढाई सौ करोड रुपए की लागत से अंडरग्राउंड शॉफ्ट का निर्माण कर रही इस कंपनी के काम को रोक दिया गया है। चीनी कम्पनी को दिए गए नोटिस में यह स्पष्ट निर्देश है कि जब तक कंपनी भारतीय मजदूरों को काम पर नहीं लेगी तब तक कंपनी भारत में काम नहीं कर सकती है।

Read More: 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए न हों परेशान, www.ibc24.in पर करें Click, 23 जून को सुबह 11 बजे जारी होगा परिणाम

मैग्नीज और इंडिया लिमिटेड की कोल 3 नामक कंपनी में भारतीय साल 2019 से काम कर रहे थे। कंपनी ने यहां खदान के अंडर ग्राउंड में एक नई शॉफ्ट निर्माण का ठेका ढाई सौ करोड़ रुपए में लिया है। लॉकडाउन के दौरान कंपनी का काम भी बंद हो गया था। दस दिन पहले कंपनी ने चीन से चल रहे सीमा विवाद के बीच यहां पुनः काम शुरू किया। लेकिन इस बार पूर्व से काम कर रहे 62 भारतीय मजदूरों को काम पर नहीं लगाया। इसी बात को लेकर मजदूरों ने आवाज उठाई, इस सरकारी कंपनी प्रबंधन ने भी मजदूरों की बहाली को लेकर कंपनी से चर्चा की। लेकिन कंपनी भारतीय मजदूरों को काम पर लेने से इनकार कर दिया।

Read More: कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी नेताओं की राक्षसों से की तुलना, बोले रावण-विभीषण..अहिरावण-महिरावण सबको हराएंगे, कमलनाथ को बताया भावी मुख्यमंत्री

भारतीय मजदूरों काम पर नहीं लेने की चीनी कंपनी के अड़ियल रुख के बाद कई बार इस कंपनी को पिछले 1 सप्ताह में पुनः भारतीय श्रमिकों को रखने के निर्देश जारी किए गए। लेकिन इसके बाद भी जब चीनी कंपनी नहीं मानी। अंतत: मॉयल प्रबंधन ने चीनी कंपनी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे काम बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। जारी निर्देश में साफ-साफ लिखा है कि जब तक भारतीय मजदूरों को काम पर नहीं लिया जाएगा, तब तक यह कंपनी यह काम नहीं कर सकती है।

Read More: 28 जून तक बंद रहेंगे होटल बार, रेस्टोरेंट और क्लब, आदेश जारी