सर्दी-खांसी, बुखार या कोरोना के लक्षण दिखने पर बच्चों को स्कूल में नहीं मिलेगा प्रवेश, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

सर्दी-खांसी, बुखार या कोरोना के लक्षण दिखने पर बच्चों को स्कूल में नहीं मिलेगा प्रवेश, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - February 13, 2021 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

रायपुर: लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ में स्कूल-कॉलेज को खोला जाएगा। प्रदेश में स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी से खुलेंगे। यह फैसला आज हुए कैबिनेट बैठक में भूपेश सरकार ने लिया है। इसके साथ ही बैठक में राज्य में कौशल विकास के सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू करने का निर्णय लिया गया। कक्षाओं में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा।

Read More: आवासहीनों को मकान देने भूपेश सरकार की ‘राजीव नगर आवास योजना’, बनाए जाएंगे 1 लाख घर, प्रस्ताव पर लगी मुहर

वहीं, स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से किया जाए। साथ ही जिन बच्चों को सर्दी—खांसी, बुखार या कोरोना के कोई लक्षण दिख रहे हैं तो उन्हें स्कूल में प्रवेश न दिया जाए और उन्हें तत्काल कोरोना जांच कराने की सलाह दें।

Read More: एप्पल बेर की खेती कर किसान ने एक साल में कमाए 2 लाख 80 हजार रुपए, 15 एकड़ में खेती करने की तैयारी