राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होंगी राज्यपाल, सीएम बघेल की ओर से मुख्य सचिव ने दिया न्योता

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होंगी राज्यपाल, सीएम बघेल की ओर से मुख्य सचिव ने दिया न्योता

  •  
  • Publish Date - December 25, 2019 / 09:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

रायपुर, राज्यपाल सु अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में मुख्य सचिव आर. पी. मण्डल ने मुलाकात कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (National Tribal Dance Festival) का निमंत्रण दिया।

पढ़ें- राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 27 से, राहुल गांधी समेत ये दिग्गज नेता होंगे शामिल, तीन दिन चलेगा…

राज्यपाल सु उइके उक्त कार्यक्रम में दिनांक 28 दिसंबर 2019 को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।

पढ़ें- 19 दिसंबर को हेमंत सोरेन लेंगे सीएम पद की शपथ, मुख्यमंत्री भूपेश बघ…

मुख्य सचिव ने राज्यपाल को बताया कि इस कार्यक्रम में देश-विदेश से कलाकार आकर आदिवासी नृत्यों की प्रस्तुती देंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 27, 28 और 29 दिसम्बर 2019 को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में डकैती की कोशिश, ताले टूटे हुए मिले

जनादेश