नए मुख्य सचिव जैन की समीक्षा बैठक, सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की स्थिति सहित कई अहम विषयों पर कलेक्टर, एसपी से की चर्चा

नए मुख्य सचिव जैन की समीक्षा बैठक, सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की स्थिति सहित कई अहम विषयों पर कलेक्टर, एसपी से की चर्चा

  •  
  • Publish Date - December 9, 2020 / 02:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई विभागों की समीक्षा की। बैठक में छत्तीसगढ़ के सभी संभागायुक्त, आई, कलेक्टर और एसपी समेत दूसरे अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की मौजूदा स्थिति और लक्ष्य प्राप्ति की रणनीति पर चर्चा की।

Read More News:   सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं, जानिए अमित शाह के साथ बैठक के बाद किसान नेताओं ने क्या कहा

इस दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्थाए धान ख़रीदीए कोरोनाए राम वन गमन परिपथ और राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने से पहले की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए सूचना तंत्र को मज़बूत और सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं।

Read More News: सेक्स रैकेट के लिए ड्रग सप्लाई 7 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनकर SI और आरक्षक ने किया भांडाफोड़

उन्होंने चिटफंड कंपनियों के संचालकों की संपत्ति कुर्क कर निवेशकों की राशि लौटाने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में अवैध शराब और अवैध खनिज परिवहन पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। वहींए सड़क हादसे रोकने के लिए संबंधित वाहन चालकों के लाइसेंस रद्द करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Read More News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे समीक्षा बैठक, कलेक्टर, आईजी, एसपी, कमिश्नर से करेंगे चर्चा

कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़ों में कमी लाने पर भी मुख्य सचिव ने अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में धान ख़रीदी प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि टोकन वितरण और सॉफ़्टवेयर में एंट्री की प्रक्रिया को गंभीरता से करें। वहीं 14 दिसंबर को कोरिया और सुकमा ज़िले से राम वन गमन परिपथ पर बाइक रैली की तैयारियों पर चर्चा की।

Read More News:  सरकार के साथ बैठक से पहले आर्य समाज ने सिंघु बॉर्डर पर किया हवन, प्रदर्शनकारी किसान ने कही ये बड़ी बा