मुख्य सचिव का दावा, यही सरकार खत्म करेगी अवैध उत्खनन

मुख्य सचिव का दावा, यही सरकार खत्म करेगी अवैध उत्खनन

  •  
  • Publish Date - September 14, 2019 / 12:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने दावा किया है,कि कमलनाथ सरकार अवैध उत्खनन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। सरकार उत्खनन को लेकर नहीं नीति लेकर आये है, जिससे उत्खनन का अधिकार गांव के लोगों को होगा। इसके साथ ही मोहंती ने कहा कि अभी तक कमिश्नर निर्धारक हो गए थे, लेकिन अब कमिश्नर को पावर दिए जा रहे हैं। जिससे जिला लेवल के काम जिले में ही निपटेंगे। साथ ही विकास की योजनाएं भी जिला स्तर पर बनाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता और सब इंस्पेक्टर के बीच मारपीट का मामला, एसपी ने थाना प्रभारी सहित सब इंस्पेक्टर

इसके साथ एसआर मोहंती ने कहा कि ग्वालियर-शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में सफाई का काम करने वाली हाइड्स कम्पनी को हटाया जा रहा है, क्योंकि ये कम्पनी ठीक तरह से काम नही कर रही है।

ये भी पढ़ें- भोपाल तालाब हादसे पर प्रदेश के मुख्य सचिव का गैर जिम्मेदाराना बयान, कहा ‘घटना में बड़े

आपको बता दें कि मोहंती ने अवैध उत्खनन, कृषि, पेयजल, सड़क सहित कई अहम मामलों पर ग्वालियर चम्बल संभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है।