बोनस के मुद्दे पर मुख्यमंत्री का बयान, किसानों का हित-अहित समझती है सरकार

बोनस के मुद्दे पर मुख्यमंत्री का बयान, किसानों का हित-अहित समझती है सरकार

  •  
  • Publish Date - December 19, 2019 / 07:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा शीतसत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही बारिश से फसल नुकसान के साथ गेहूं पर बोनस देने को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ।

पढ़ें- विधानसभा में भाजपा नेताओं पर गरजे सीएम कमलनाथ, कहा- मुंह चलाने और सरकार चलाने में फर्क होता है

विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित भी करनी पड़ी। खंडवा से विधायक देवेंद्र वर्मा ने क्षेत्र में सर्वे को लेकर सवाल लगाया था।

पढ़ें- अवैध खनन के ​खिलाफ भाजपा की कमेटी पर पीसी शर्मा का पलटवार, कहा- माफ.

इस पर राजस्व मंत्री ने एक सौ साठ रुपए बोनस देने का ऐलान किया। सदन में विपक्ष ने बारिश से हुए नुकसान के सर्वे पर भी सवाल उठाए। प्रश्नकाल में बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ल ने ये मुद्दा उठाया, जिस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा की सर्वे की व्यवस्था पुरानी है।

पढ़ें- भाजपा विधायक को 6 महीने की जेल और 30 लाख का जुर्माना, आखिर क्या है …

जरूरत हुई तो फिर से सर्वे करवाएंगे। सीएम ने किसानों को आश्वस्त किया की सरकार उनके साथ है। किसानों के साथ उनके हित की चिंता भी सरकार की है।

पढ़ें- CAA को लेकर बरती जा रही सावधानी, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त

किसके दावों में कितना दम