नवा रायपुर में बन रहा है मुख्यमंत्री निवास, सीएम भूपेश ने भ्रमण कर निर्माण की जानकारी ली

नवा रायपुर में बन रहा है मुख्यमंत्री निवास, सीएम भूपेश ने भ्रमण कर निर्माण की जानकारी ली

  •  
  • Publish Date - November 19, 2020 / 02:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नवा रायपुर के सेक्टर-24 का भ्रमण कर वहां निर्माणाधीन मुख्यमंत्री निवास की प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली। इस अवसर पर आवास मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री अमरजीत भगत समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Read More News: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत का मामला, गृहमंत्री ताम्रध्वज बोले- BJP इस मुद्दे पर जबरन कर रही राजनीति

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को निवास का डायग्राम दिखाया। इस पर बेहतर और जल्दी काम करने के निर्देश सीएम ने दिए। बता दें कि राज्य सरकार की मंशा है कि इस वित्तीय वर्ष के समाप्त होने के तुरंत बाद सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी नवा रायपुर में शिफ़्ट हो जाएंगे।

Read More News: सलमान खान ने खुद को किया आइसोलेट, ड्राइवर और 2 स्टाफ पाए गए हैं कोरोना संक्रमित

दरअसल नवा रायपुर के निर्माण में छह हज़ार करोड़ रु से ज़्यादा खर्च हो चुका है। बावजूद वहां आमजनों की आवाजाही कम है। इसलिए सरकार की कोशिस है कि नवा रायपुर में मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और अधिकारियों का निवास जल्द बने।

Read More News: CBI को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जांच के लिए लेनी होगी राज्य की सहमति