Watch Video: 19 लाख किसानों के खातों में आएगा 45 हजार करोड़ रुपए, 6 सितंबर को मुख्यमंत्री करेंगे ट्रांसफर

Watch Video: 19 लाख किसानों के खातों में आएगा 45 हजार करोड़ रुपए, 6 सितंबर को मुख्यमंत्री करेंगे ट्रांसफर

  •  
  • Publish Date - August 28, 2020 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

देवास: सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को खराब हुई फसलों का जायजा लेने देवास के खातेगांव पहुंचे। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए बड़ी बात कही है। सीएम शिवराज ने किसानों से कहा है कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, 6 सितंबर को 19 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा का 4500 करोड़ रुपए ट्रांसफर किया जाएगा।

Read More: महासमुंद जिले में भूख और ठंड से 7 मवेशियों की मौत, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप, सरपंच-सचिव को नोटिस

मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मेरे किसान भाई – बहनों, आपके हर सुख – दुःख में मैं आपके साथ हूं। 6 सितंबर को 19 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा का 4500 करोड़ रुपए ट्रांसफर किया जाएगा। आपको हर कठिनाई से बाहर निकालकर ले जाऊंगा।

Read More: सामुदायिक सहायता से चलाए जा रहे राज्य शासन की “पढ़ई तुंहर दुआर” कार्यक्रम की नीति आयोग ने की सराहना

मेरे किसान भाइयों, आप जानते हैं कि कोरोना के कारण कई नई चुनौतियां समक्ष खड़ी हो गई हैं, लेकिन मेरे होते हुए आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आपको फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा। इसके अलावा हालात का जायजा लेकर हम शीघ्र रणनीति बनाकर आपको राहत देने का काम करेंगे।

Read More: रिया के बचाव में उतरी कांग्रेस, पूर्व मंत्री ने कहा- कोई नहीं कर सकता सुशांत की हत्या, महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की साजिश

किसान संकट में हो, तो मैं चैन से नहीं बैठ सकता हूं। फसल बीमा की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है, ताकि किसान को इसका लाभ मिले। इसके साथ मैं किसानों की राहत के लिए अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी करूंगा। प्रदेश के मेरे अन्नदाता भाई – बहन चिंतित न हों।

Read More: ‘स्पीक अप फ़ार स्टूडेंट सेफ़्टी’ पर बोले सीएम बघेल, JEE-NEET परीक्षा रद्द हो, पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा- जानलेवा हो सकती परीक्षा