मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 जनवरी से बिलासपुर संभाग के दौरे पर, धान खरीदी केन्द्रों और गौठानों का करेंगे निरीक्षण, देखें शेड्यूल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 जनवरी से बिलासपुर संभाग के दौरे पर, धान खरीदी केन्द्रों और गौठानों का करेंगे निरीक्षण, देखें शेड्यूल

  •  
  • Publish Date - January 1, 2021 / 08:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 02 जनवरी से बिलासपुर संभाग के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री 02 जनवरी को रायगढ़ जिले के प्रवास पर पहुंचेंगे और वहां से 3 जनवरी को बिलासपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री 4 जनवरी को कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे।  

Read More News: देश का पहला वर्ल्ड क्लास स्टेशन 95% बनकर तैयार, स्टेशन पर होंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 02 जनवरी शनिवार को रविशंकर स्टेडियम हेलीपेड दुर्ग से दोपहर 1 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर दोपहर 2 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री बघेल 2.10 बजे से लेकर 3.10 बजे तक रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही वहां आम सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल संध्या 4 बजे रायगढ़ से ग्राम सम्बलपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वहां गौठान का निरीक्षण करने के पश्चात 4.50 बजे रायगढ़ स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल (नटवर स्कूल) का निरीक्षण करेंगे।

Read More News:  CM शिवराज ने की प्रदेश के लिए मंगल कामना, कहा- विकास के क्षेत्र में अलग पहचान बनेगा 

मुख्यमंत्री इसके पश्चात बाबा धाम ग्राम कोसमनारा में बाल उद्यान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कोसमनारा से 6.20 बजे केन्द्रीय विद्यालय मैदान पहुंचेंगे और वहां कुपोषण मुक्त ग्राम के सरपंच, महिला समूह एवं युवा प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात और चर्चा करेंगे। शाम 7.05 बजे बघेल रायगढ़ सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा विभिन्न संगठन प्रमुखों, समाज प्रमुखों, युवा प्रतिनिधि मण्डल एवं अधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम रायगढ़ में करेंगे।

Read More News: नए साल पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया 6 राज्यों को तोहफा, रखी लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला

बघेल 3 जनवरी को रायगढ़ से पूर्वान्ह 10.30 बजे कार द्वारा रवाना होकर 11 बजे ग्राम झलमला विकासखण्ड पुसौर पहुंचेंगे और ग्राम झपोरा में आदर्श धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद 11.40 बजे ग्राम तरडा के गौठान का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री वहां से लारा एनटीपीसी हेलीपेड आकर दोपहर 12.10 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 1.10 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और 1.15 बजे नूतन चौक में सेंट्रल लायब्रेरी लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

Read More News:अब प्लास्टिक बोरियों का दोबारा होगा उपयोग, राज्य सरकार ने मार्कफ़ेड को दी अनुमति

CM बघेल दोपहर 1.35 बजे बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद आमसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.35 बजे बिलासपुर के तारबहार अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करने के बाद शाम 4 बजे राजेन्द्र नगर चौक में पद्मश्री पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी की मूर्ति का अनावरण और 4.15 बजे न्यू सर्किट हाऊस भवन का लोकार्पण करने के बाद न्यू सर्किट हाउस में विभिन्न संगठन प्रमुखों, समाज प्रमुखों, अधिकारियों और युवा प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे। बघेल रात्रि विश्राम बिलासपुर में करेंगे।

Read More News: नए साल में थाना प्रभारी का दिखा अलग अंदाज, वायरल हुआ वीडियो

मुख्यमंत्री 4 जनवरी को पूर्वान्ह 11.30 बजे बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम सेलर पहुंचेंगे और वहां गौठान का निरीक्षण करेंगे। वे ग्राम सेलर हेलीकॉप्टर द्वारा 12.45 बजे कोरबा जिले के करतला तहसील के ग्राम महोरा पहुंचेंगे और गौठान का निरीक्षण करेंगे। बघेल दोपहर 1.45 बजे कोरबा जिले के जिला मुख्यालय ओपन थियेटर घण्टा घर मैदान पहुंचेंगे और लोकार्पण एवं शिलान्यास और आमसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.45 बजे सतरेंगा पर्यटन स्थल पहुंचेंगे और ओपन थियेटर में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों, युवा प्रतिनिधि मंडलों और अधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री सतरेंगा में रात्रि विश्राम करेंगे।

Read More News:  सफाईकर्मी का काम करने वाली महिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित, ऑफिस में 10 साल तक लगाया