जन-गण की जय : जगदलपुर के अमर शहीद स्मारक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जन-गण की जय : जगदलपुर के अमर शहीद स्मारक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

  •  
  • Publish Date - January 26, 2021 / 07:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर के अमर शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। सीएम ने जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

Read More News:  BJP ने किया नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति का ऐलान, 15 सदस्य और 4 विशेष आमंत्रित  

प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि देश की एकता, अखण्डता के साथ प्रदेश में संविधान प्रदत्त नागरिक अधिकारों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। समाज के किसी भी वर्ग पर यदि कहीं से कोई भी संकट आता है तो हमारी सरकार उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी मिलेगी।

Read More News:  कांग्रेस का कमबैक प्लान! क्या कांग्रेस अभी से मिशन 2023 के लिए सक्रिय हो गई है  

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार से बस्तर और कोंडागांव जिले के दौरे पर है। सीएम आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।