छत्तीसगढ़ में 20 सालों में रिकाॅर्ड धान खरीदी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को दी बधाई, देखें आंकड़ें | Chief Minister Bhupesh Baghel congratulated the farmers by tweeting the record paddy purchased in Chhattisgarh so far

छत्तीसगढ़ में 20 सालों में रिकाॅर्ड धान खरीदी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को दी बधाई, देखें आंकड़ें

छत्तीसगढ़ में 20 सालों में रिकाॅर्ड धान खरीदी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को दी बधाई, देखें आंकड़ें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: January 22, 2021 5:07 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल रिकाॅर्ड धान खरीदी हुई। राज्य निर्माण के बाद खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में अब तक राज्य में 84 लाख 44 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। बीते साल वर्ष 2019-20 में क्रय किए गए धान के रिकाॅर्ड की तुलना में 50 हजार मीट्रिक टन अधिक है।

Read More News: क्या ट्रांसफर को लेकर एक पारदर्शी व्यवस्था नहीं बनाई जा सकती?

रिकाॅर्ड धान खरीदी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुशी जाहिर किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर प्रदेश के किसानों को बधाई दी है। सीएम ने कहा कि राज्य के 20 वर्षों के इतिहास में सर्वाधिक धान ख़रीदी का रिकॉर्ड बन गया है। 21 जनवरी तक 84.44 लाख टन धान की ख़रीदी हो चुकी है। और ख़रीदी जारी है।

Read More News: Expiry हो जाएगी कोरोना वैक्सीन, छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के सामने नई समस्या 

बता दें कि धान खरीदी के लिए अभी 10 दिन का समय और बाकी है। अब तक राज्य के 19 लाख 54 हजार 332 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेच चुके हैं। कस्टम मिलिंग के लिए मिलर्स को 27 लाख 70 हजार 693 मीट्रिक टन धान का डीओ जारी किया जा चुका हैए जिसके विरूद्ध अब तक 25 लाख 45 हजार 512 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>छत्तीसगढ़ के किसानों को बहुत बधाई।<br><br>राज्य के 20 वर्षों के इतिहास में सर्वाधिक धान ख़रीदी का रिकॉर्ड बन गया है।<br><br>21 जनवरी तक 84.44 लाख टन धान की ख़रीदी हो चुकी है। और ख़रीदी जारी है।</p>&mdash; Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a href=”https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1352458713144020992?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 22, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More News: मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 9 कारोना मरीजों की मौत, 560 नए संक्रमितों की पुष्टि

खरीफ वर्ष 2020-21 में 21 जनवरी 2021 तक राज्य के बस्तर जिले में एक लाख 20 हजार 471 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बीजापुर जिले में 55 हजार 401 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 13 हजार 401 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 2 लाख 65 हजार 350 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में एक लाख 25 हजार 945 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 17 हजार 252 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 33 हजार 711 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 4 लाख 30 हजार 664 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 64 हजार 991 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 7 लाख 71 हजार 608 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में एक लाख 15 हजार 821 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 3 लाख 44 हजार 629 मीट्रिक टन खरीदी की गई है।

Read More News: 10वीं-12वीं बोर्ड में 23 प्रतिशत अंक लाने पर भी हो …

इसी तरह रायगढ़ जिले में 4 लाख 98 हजार 428 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 4 लाख 96 हजार 276 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 5 लाख 70 हजार 736 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 3 लाख 81 हजार 633 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में 3 लाख 86 हजार 87 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 7 लाख 3 हजार 423 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 6 लाख 4 हजार 191 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 4 लाख 7 हजार 864 मीट्रिक टन।

Read More News: 24 घंटे से लापता हैं SDM और तहसीलदार, सूचना देने पर MLA ने किया इनाम का ऐलान, वायरल किया ये पोस्ट

गरियाबंद जिले में 2 लाख 94 हजार 996 मीट्रिक टन, महासमुंद जिले में 6 लाख 38 हजार 190 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 4 लाख 68 हजार 276 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में एक लाख 34 हजार 643 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में एक लाख 273 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में एक लाख 3 हजार 960 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में एक लाख 35 हजार 683 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में एक लाख 59 हजार 690 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।

Read More News:  दिल्ली में किसान आंदोलन का आज 58वां दिन, केंद्र और किसानों के बीच होगी 11वें दौर की बातचीत