जशपुर। बगीचा SDM ज्योति बबली कुजूर को हटा दिया गया है। ज्योति बबली कुजूर को जशपुर SDM का प्रभार दिया गया है। आकांक्षा त्रिपाठी बगीचा की नई SDM होंगी। बता दें कि RI और पटवारी संघ ने कुजूर के खिलाफ मोर्चा खोला था।
Read More: 1 जून से शहर में खुलेंगे बाजार, संक्रमित इलाकों में बनाए जाएंगे माइक्रो कंटेनमेंट जोन, जिला कलेक्टर ने दी जानकारी
मामले की खबर IBC 24 ने प्रमुखता से दिखाई थी। इस पर कलेक्टर महादेव कावरे ने कार्रवाई की है।
Read More News: छत्तीसगढ़ में आज फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 153 मरीजों की मौत
बता दें कि जशपुर जिले में महिला एसडीएम ज्योति बबली कुजूर के खिलाफ उनके अधीनस्थ 3 तहसीलदार 3 राजस्व निरीक्षक और 30 पटवारी लामबंद हो गए थे।सभी अधिकारी कर्मचारियों ने महिला एसडीएम के खिलाफ लामबंद होकर एसडीएम की शिकायत कलेक्टर से की थी।
बगीचा एसडीएम ज्योति बबली कुजूर पर होली में दो लाख रु नगद, घर के सामान का बिल भुगतान और घर के खाने के लिए चिकन मटन और कबूतर मंगवाने का आरोप भी लगाया था।
Read More: बोर्ड परीक्षा के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, नहीं देना होगा एग्जाम, स्कूलों से मंगाया गया रिकॉर्ड
इस मामले में पटवारी संघ के अध्यक्ष ने मांग की थी कि बगीचा एसडीएम ज्योति बबली कुजूर को पहले पद से हटाया जाए और फिर उसके बाद मामले की जांच शुरु की जाए। एसडीएम के खिलाफ 8 बिंदुओं पर शिकायत की गई थी ।