लॉक डाउन के बीच कलेक्टर ने दी शादी समारोह की अनुमति, लेकिन न होगा बाजा, न बाराती

लॉक डाउन के बीच कलेक्टर ने दी शादी समारोह की अनुमति, लेकिन न होगा बाजा, न बाराती

  •  
  • Publish Date - April 21, 2020 / 05:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

छिंदवाड़ा: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन कर दिया है। इस दौरान सरकार ने जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, इस दौरान धार्मिक आयोजनों पर भी रोक लगा दी गई ​है। इसी बीच मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा ने शादी समारोह की अनुमति दी है।

Read More: जबलपुर में एक और मरीज की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, जिले में आंकड़ा बढ़कर 27 हुआ 

मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा ने इलाके में एक परिवार को शादी समारोह​ की अनुमति दी है। बताया जा रहा है कि अनुमति इस शर्त पर दी गई है कि लॉक डाउन के नियमों का पालन किया जाएगा। साथ ही दुल्हा और दूल्हन दोनों पक्ष के 5-5 लोग ही शादी में उपस्थित रहेंगे। वहीं, यह भी कहा गया है कि घर में ही शादी समारोह संपन्न कराया जाएगा।

Read More: लॉकडाउन में पोर्नोग्राफी देखने वालों की संख्या बढ़ी 95 फिसदी तक, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा