रायपुर । तर्रेम नक्सली घटना में वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए राजनांदगांव के छत्तीसगढ़ी लोक गोयक कांतिकार्तिक ने बेहद मार्मिक शहादत गीत गाया है। कांतिकार्तिक ने गीत के माध्यम से जवानों की शहादत को सलाम किया है।
ये भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचे, शहीद जवानों को दी श्रद…
केसरी फिल्म के बेहद चर्चित गीत ‘तेरे मिट्टी’ की तर्ज पर इस छत्तीसगढ़ी गीत को आवाज कांतिकार्तिक ने दी है, गीत के बोल भी उन्हीं ने लिखे हैं।
Read More News: अमेरिका तक पहुंची बीजापुर मुठभेड़ की गूंज, US काउंसिल जनरल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
IBC 24 ने भी इस गीत के जरिए शहीद जवानों और उनके परिवार के प्रति सम्मान व्यक्त किया है। इस गीत को देखकर आपको भी अंदाजा हो जाएगा कि किस तरह जवान अपने जीवन को देश के लिए कुर्बान कर देते हैं।
Read More News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के मशहूर गीतकार-साहित्यकार मुकुंद कौशल का निधन
दरअसल जब जवान अपने घर से निकलता है तो परिजनों के मन में कई सारी आशंकाएं होती है, जवान भी दुरुह स्थितयों में काम करते हुए परिजनों को राजीखुशी होने की जानकारी देते रहते हैं। अचानक इस तरह के सामूहिक नरसंहार की खबर मिलती है, तो आम लोगों के मन में गुस्सा उभरता है।
Read More News : सीएम भूपेश बघेल शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने जाएंगे जगदलपुर, कल सुबह 8.30 बजे रायपुर से होंगे रवाना
आईबीसी 24 भी वीर जवानों की शहादत को नमन करता है।
देखिए वीडियो-