लॉकडाउन में प्रदेशवासियों को बिजली बिल में राहत, बिल हाफ योजना के तहत मिलेगा फायदा

लॉकडाउन में प्रदेशवासियों को बिजली बिल में राहत, बिल हाफ योजना के तहत मिलेगा फायदा

  •  
  • Publish Date - April 20, 2020 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

रायपुर। कोरोना वायरस के चलते लगाई गई लॉकडाउन में प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है। प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को हाफ योजना का लाभ दे रही है। दरअसल लागू लॉकडाउन में बिजली बिल की रीडिंग इस महीने नहीं होगी। जिसके चलते अब लोग 2 माह का बिल दो भागों में जमा कर सकेंगे।

Read More News: अक्षय कुमार के 25 करोड़ डोनेट करने पर ‘शॉटगन’ ने साधा था निशाना, अब तारीफ के साथ दी ये सफाई

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश सरकार की हाफ योजना को लेकर ट्वीट किया है। बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन में बिजली बिल उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। योजना के अनुसार उपभोक्तओं को बिजली बिल दो महीनों के हिसाब से दो भागों में दिया जाएगा।

Read More News: पटवारी ने एसडीएम पर लगाए वसूली सहित बंधक बनाने का आरोप, शिकायतकर्ता को ही किया सस्पेंड

बता दें कि हाफ योजना के तहत दोनों माह का बिजली बिल मिलाकर 800 यूनिट पर हाफ बिल का लाभ मिलेगी। वहीं सरकार की इस योजना से प्रदेश के 50 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। फिलहाल इस योजना को लेकर किसी तरह की जानकारी और शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर उपभोक्ता कॉल कर सकते हैं।

Read More News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज