Sextortion business in Chhattisgarh : फोन पर गंदी चैटिंग के बाद करवाते हैं न्यूड, वीडियो रिकॉर्ड कर चला रहे सेक्सटॉर्शन का धंधा

Sextortion business in Chhattisgarh : फोन पर गंदी चैटिंग के बाद करवाते हैं न्यूड, वीडियो रिकॉर्ड कर चला रहे सेक्सटॉर्शन का धंधा

  •  
  • Publish Date - June 27, 2021 / 03:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

Sextortion business in Chhattisgarh

रायपुर। सायबर ठगी पूरे देश के साथ साथ प्रदेश के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गई है। सायबर ठग नए तरीकों के जरिए लोगों को ठग रहे हैं। शातिर ठग अभी तक बैंक अधिकारी बनकर खाता अपडेट और केवायसी अपडेट के नाम पर ओटीपी नंबर जानकर खाते से बड़ी रकम उड़ा देते थे। शातिर सायबर ठगों ने लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद ठगी का एक नया तरीका ढूढ़ लिया है । सेक्सटॉर्शनकर रहे  इन शातिर ठगों के झांसे में अब तक राज्यभर के 50 से ज्यादा लोग आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें- सावधान : फेफड़ों को तेज गति से संक्रमित करता है डेल्टा प्लस वैरिएंट…

ठगे गए लोग लोकलाज के डर से पुलिस में शिकायत नहीं कर रहे हैं। जानकारों के मुताबिक शातिर ठगों ने फेसबुक समेत कई अन्य सोशल मीडिया साइट पर महिलाओं की फर्जी प्रोफाइल बनाकर दोस्ती कर मोबाइल नंबर लेकर वाट्सऐप के जरिए कॉल कर झांसा देते हैं। ये ठग अनजान महिला का वीडियो प्ले करते है और इसी दौरान पुरुषों से भी न्यूड होने के लिए कहते हैं। इसके बाद स्क्रीन रिकॉर्डर शॉट लेकर उसके म्यूचल फ्रेंड और परिजनों को वायरल करने का भय दिखाकर कॉल करते है और मोटी रकम की मांग करते हैं।

ये भी पढ़ें-
बस दिन के 100 रु जमा करें, सेवानिवृत्ति पर मिलेगी ढाई करोड़ से अधिक…

ये ठग डिमांड पूरी नहीं करने वालों का वीडियो वायरल भी कर देते हैं। पुलिस के मुताबिक इस तरह की शिकायतें जरूर आ रही हैं, लेकिन लोकलाज की वजह से मामला दर्ज नहीं करवाते हैं। वहीं आईबीसी 24 भी पुलिस के साथ मिलकर आमजनों के इस बात की अपील करता है कि अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्यूएस्ट न स्वीकार करें और न ही अनचाहे वीडियो कॉल को रिसीव करें क्योकि सावधानी में ही सुरक्षा है।