कलेक्टर ने किया पोटाकेबिन का औचक निरीक्षण, अधीक्षकों को लगाई फटकार

कलेक्टर ने किया पोटाकेबिन का औचक निरीक्षण, अधीक्षकों को लगाई फटकार

  •  
  • Publish Date - March 4, 2019 / 12:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

सुकमा। छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र सुकमा से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार ने सोमवार को इलाके के पोटाकेबिन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिक्षकों को जमकर फटकार लगाई है साथ ही उन्हें नोटिस भी जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार ने रोकेल ओर पाकेला पोटाकेबिन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सफ़ाई व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर पोटाकेबिन अधिक्षकों को जमकर फटकार लगाई। वहीं, बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।

Read More: लौह अयस्क उत्खनन से हाथ खींच रही कंपनियां, इनके सामने खड़ी हो जाएगी जीवनयापन की समस्या

बता दें कि कलेक्टर चंदन कुमार लगातार अपने क्षेत्र के सरकारी संस्थानों का निरीक्षण करते रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने इलाके के पीएचसी और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया था। पहली बार छुट्टी के दिन निरीक्षण के लिए आए कलेक्टर को देख कर्मचारी सकते में आ गए थे। निरीक्षण के दौरान उन्हें कुछ शिकायतें भी मिली थी, जिन्हें जल्द ही सुधार करने के सुझाव दिए गए थे।