कोरोना से मौत के मामले में छत्तीसगढ़ तीसरे नम्बर पर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट

कोरोना से मौत के मामले में छत्तीसगढ़ तीसरे नम्बर पर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - March 24, 2021 / 06:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुर। कोरोना संक्रमण से मौत के मामले में छत्तीसगढ़ अब तीसरे नंबर पर आ गया है। 24 घंटे में कोरोना से मौत की रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल ने जारी किया है।

Read More News: ‘शिव’राज एक साल! विपक्ष का आरोप- बीजेपी ने एक साल तक नौटंकी कर किया जनता को

रिपोर्ट के मुताबिक पहले नंबर पर महाराष्ट्र है, इसके बाद पंजाब और तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ है। महाराष्ट्र में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 132 संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। पंजाब में 53 और छत्तीसगढ़ में 20 मरीजों की उपचार के दौरान सांस थम गई।

Read More News:सुलह की पहल…लेकिन जारी है ‘खूनी खेल’! क्या वाकई बस्तर में शांति चाहते हैं नक्सली?

मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 1910 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। बीते 24 घंटे में 460 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 20 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3982 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/Unite2FightCorona?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#Unite2FightCorona</a><br><br>275 deaths reported in the last 24 hours.<br><br>Six States account for 83.27% of the new deaths. <a href=”https://t.co/prx3wo4KfV”>pic.twitter.com/prx3wo4KfV</a></p>&mdash; Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) <a href=”https://twitter.com/MoHFW_INDIA/status/1374599703346565125?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 24, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More News: सीएम भूपेश बघेल ने फोन पर जाना नक्सल घटना में घायल जवानों का हाल, डॉक्टरों को दिए बेहतर उपचार के दिए निर्देश

प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 27 हजार 588 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 13 हजार 115 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 10491 हो गई है।

Read More News:  एक नहीं जवानों से भरी दोनों बसें थी नक्सलियों के निशाने पर, जिनकी तलाश में निकली थी टीम वो बैठे थे घात लगाकर, ROP के बाद कैसे कामयाब हुए नक्सली?