रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को हुई हल्की बारिश के बाद पूरे प्रदेश में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बेमौसम बारिश के बाद पूरा छत्तीसगढ़ कोहरे की चपेट में आ गया है। इसके साथ ही अब प्रदेश में ठंड बढ़ने के आसार हैं। बता दें मौसम विभाग ने सोमवार को अलर्ट जारी करते हुए मौसम में ठंडकता के संकेत दिए थे।
Read More: भूपेश सरकार का एक साल पूरा, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देंगे उपलब्धियों की देंगे जानकारी
गौरतलब है कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी। राजधानी रायपुर और सरगुजा जिले के सीतापुर, बतौली, मैनपाट सहित दूसरे इलाके में सोमवार सुबह हल्की बारिश होने लगी है। वहीं, प्रदेश के ठंडी जगह के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले पेंड्रा रोड में भी बारिश के चलते तापमान गिर गया है।
अलाव का सहारा
प्रदेश में कोहरा और ठंड बढ़ने के बाद अब लोगों ने गर्मी के लिए जालाना शुरू कर दिया है। लोग घरों में अलाव जलाकर मौसम का मजा ले रहे हैं।