अनियमित कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ सरकार जल्द दे सकती है बड़ी सौगात! नियमितिकरण के मुद्दे पर फैसला जल्द

अनियमित कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ सरकार जल्द दे सकती है बड़ी सौगात! नियमितिकरण के मुद्दे पर फैसला जल्द

  •  
  • Publish Date - October 10, 2019 / 03:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को दीवाली से पहले बड़ी सौगात दी है। भूपेश बघेल ने सरकारी कर्मचारियों के एरियर्स भुगतान की दूसरी किस्त की मांग पर मुहर लगा दी है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 3 लाख 50 हजार शासकीय कर्मचारियों को फायदा होगा। बता दें कि कर्मचारियों को यह भुगतान सातवें वेतन आयोग के तहत भुगतान किया जाएगा।

Read More: सेमीनार में शामिल होने थाईलैंड गई छतरपुर की युवती की हादसे में मौत, पार्थिव शरीर को लाने शिवराज सिंह ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के अनियमित कर्मचारी, भूपेश सरकार की ओर नियममितिकरण के लिए आस लगाए देख रहे हैं। प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों की मांग है कि सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुसार अनियमित कर्मचारियों को नियमित करे। बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में कहा था कि सत्ता में आने के बाद सरकार प्रदेश के सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेगी।

Read More: अब राशन कार्ड धारियों को सीएम भूपेश बघेल ने दिया दीवाली गिफ्ट, एक साथ दिया जाएगा दो म​हीने का चावल

Read More: ऐसी क्या बात हो गई कि कलेक्टर ने खुद पर ही लगा दिया 5000 का जुर्माना, जानिए पूरी बात

दरअसल छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने 26 सितंबर को बैठक बुलाई थी। इस बैठक में फेडरेशन ने छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी के सामने अपनी मांगे रखी। बैठक में फेडरेशन की सभी मांगों पर चर्चा के बाद गौरव द्विवेदी ने मांगों को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया है।

Read More: गांव वालों के पैरों तले खिसक गई जमीन, जब देवर-भाभी को लेकर आई ये खबर

इन मांगों पर भी फैसला जल्द

  • प्रशासनिक सुधार आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए

  • 5 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भी भुगतान किया जाए

  • 20-50 में बर्खास्त कर्मचारियों को बहाल किया जाए

  • अनियमित कर्मचारियों की छटनी बंद कर उन्हें घोषणा पत्र के अनुसार नियमित किया जाए

  • चार स्तरीय वेतनमान तत्काल लागू किया जाए

  • प्रदेश एवं विभाग स्तरीय परामर्शदात्री बैठक बुलाई जाए, जो पिछले 4 साल से नहीं बुलाई गई है

  • पदोन्नति की समस्याओं को जल्द सुलझाकर अधिकारियों कर्मचारियों को पदोन्नत किया जाए

  • तबादला नीति 2019 का पालन किए जाने के विषय पर चर्चा किया जाए।

Read More: Watch Video: पोस्टमार्टम करने के लिए स्वीपर ने मांगी रिश्वत, कहा- लाश से आ रही है बदबू…