छत्तीसगढ़ शासन ने आपदा पीड़ितों को दी लाखों की आर्थिक सहायता, डूबने और सर्पदंश से मौत होने पर पीड़ित परिवारों को दी बड़ी मदद

छत्तीसगढ़ शासन ने आपदा पीड़ितों को दी लाखों की आर्थिक सहायता, डूबने और सर्पदंश से मौत होने पर पीड़ित परिवारों को दी बड़ी मदद

  •  
  • Publish Date - December 23, 2020 / 10:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की जाती है।

ये भी पढ़ें- मुंबई पुलिस ने रात्रि कर्फ्यू लागू होते ही सतर्कता बढ़ाई

ऐसे ही चार प्रकरणों में जशपुर जिले में 16 लाख रु की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

ये भी पढ़ें-  UK से शहर लौटे यात्रियों का कराया गया कोरोना टेस्ट, 10 डॉक्टरों की …

राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत जशपुर जिले के पत्थलगांव तहसील के ग्राम कछार की ललीबाई सिदार की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर, ग्राम पाकरगांव की सुनैना बाई, ग्राम छातासरई की धनमती भगत और ग्राम मधुवन के पीयूष श्रीवास की मृत्यु सर्पदंश से होने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।