छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता आशीष सेंद्रे का निधन, लंबे समय से अस्पताल में चल रहा था इलाज

छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता आशीष सेंद्रे का निधन, लंबे समय से अस्पताल में चल रहा था इलाज

  •  
  • Publish Date - July 11, 2019 / 01:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता आशीष सेंद्रे का ​निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। रायपुर के ​एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जहां उन्होने 46 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन से छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकारोें के बीच शोक की लहर है।

read more : रेखा नायर के सीज बैंक खाते को खोलने का फैसला 16 जुलाई को, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने कलाकार आशीष सेंद्रे का 10 जुलाई की रात करीब 10 बजे निधन हो गया। नारायणा हास्पिटल फाफाडीह में उन्होंने अंतिम सांसें ली। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। आशीष को अभिनय का गुण अपने पिता घनश्याम सेन्द्रे से मिला। घनश्याम सेन्द्रे मशहूर ड्रामा आर्टिस्ट रहे हैं।

read more : पुलिस जवानों को सरकार का तोहफा, मिलने लगा साप्ताहिक अवकाश, परिवार के साथ बिताए वक्त

सन् 2000 में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सतीश जैन ने पहली बार आशीष को मोर छंइहा भुंइया में महत्वपूर्ण भूमिका दी थी। मोर छंइहा भुंइया से लेकर हाल ही में रिलीज हंस झन पगली फंस जबे तक उनका फिल्मी सफर बिना रुके जारी रहा। वे कराते में ब्लेक बेल्ट थे। आशीष छत्तीसगढ़ी फिल्मों के साथ साथ भोजपुरी फिल्मों में भी सक्रिय रहे थे। भोजपुरी फिल्म बॉर्डर में इनकी मेजर की भूमिका काफ़ी सराही गई थी ।