रायपुर: कोरोना संकट को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 31 तक लॉकडाउन 4.0 लागू कर दिया गया है। इस दौरान सरकार ने कई जरूरी सेवाओं और गैर जरूरी सेवाओं को छूट दी है। लेकिन दुकानों को अभी रोज खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। लंबे समय से दुकानें बंद होने से कई दुकानदारों के बीच आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है। आर्थिक तंगी को देखते हुए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर दुकानों को प्रतिदिन खोलने की अनुमति प्रदान करने की बात कही है।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने अपने पत्र में लिखा है कि हमारी दुकानें पिछले 80 दिनों से बंद है, जिसके चलते व्यापारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी रायपुर अब ऑरेंज जोन में शामिल हो गया है। अब यहां कोरोना मरीजों की संख्या दहाई तक भी नहीं पहुंची है, ऐसे हालात में अब रायपुर में दुकानों को प्रतिदिन खोलने की अनुमति प्रदान किया जाना चाहिए।
Read More: लॉकडाउन में सचिन ने बनाई मैंगो कुल्फी, वाइफ को दिया सरप्राइज