छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव, चौथे चरण के लिए आज बिलासपुर औऱ रायगढ़ में डाले जाएंगे वोट

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव, चौथे चरण के लिए आज बिलासपुर औऱ रायगढ़ में डाले जाएंगे वोट

  •  
  • Publish Date - March 17, 2021 / 02:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में चौथे चरण के लिए आज बिलासपुर औऱ रायगढ़ में मतदान होंगे। इसके लिए दोनों पैनल के प्रत्याशियों ने जोर लगा दी है।

Read More News: ‘नाइट कर्फ्यू’ पाबंदी बनाम सियासत! क्या प्रदेश में सख्ती का दौर और बढ़ेगा? 

बिलासपुर क्षेत्र में, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, पेंड्रा, जांजगीर चांपा और रायगढ़ क्षेत्र में खऱसिया,सक्ती,जशपुर, कुनकुरी,रायगढ़, सारंगढ के व्यापारी मतदाता अपना वोट डालेंगे।

Read More News: दो टूक संदेश…नहीं चलेगा ‘परिवार प्रेम’! शिवप्रकाश को ये नसीहत आखिर क्यों देनी पड़ी?

चैंबर चुनाव का मुख्य मुकाबला व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल के बीच है। इससे पहले तीन चरणों में हर बार 80 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है। जिसके कारण सभी उम्मीदवार उत्साहित है। चौथे चरण के बाद रायपुर जिले में मतदान होना है। जहां पर लगभग 8 हजार मतदाता है। रायपुर के मतदान केंद्र में रायपुर, राजिम, तिल्दा भाटापारा मिलाकर लगभग 9 हजार व्यापारी मतदान करेंगे।

Read More News: कोरोना, क्रिकेट और सवाल! क्या मौजूदा हाल में इतना पर्याप्त है?