रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में कोरोना की दस्तक हो चुकी है। बजट सत्र में पहुंचे अब तक 2 विधायकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने कोरबा के मेडिकल कॉलेज का किया वर्चुअल शुभारंभ, प्रदेश …
खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसके पहले दुर्ग विधायक अरुण वोरा भी संक्रमित हो चुके हैं।
विधायक अरुण वोरा होम आइसोलेशन में चले गए हैं।
Read More: जॉन अब्राहम का न्यूड अवतार, सोशल मीडिया में शेयर किया हॉट फोटो, देखें..
रैपिड एंटीजन टेस्ट में विधायक अरुण वोरा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि मौसम बदलने के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है,सभी को कोरोना संक्रमण के खिलाफ सचेत रहना चाहिए। विधायक अरुण वोरा ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।
कोविड का लक्षण महसूस होने पर आज रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई है। विगत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अपना टेस्ट कराने एवं स्वयं का व परिजनों का ध्यान रखने की अपील करता हूँ। @bhupeshbaghel @DrCharandas @ChhattisgarhCMO
— Arun Vora (@ArunVoraMLA) March 3, 2021
ये भी पढ़ें: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर जताया दुख, परिजनों के प्रति व्यक्त की सं…
वहीं विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस के धनेंद्र साहू ने नगरीय प्रशासन मंत्री का ध्यान आकर्षित करवाया है। धनेंद्र साहू ने रायपुर के ग्राम बोरियाकला चौक से सिद्धार्थ चौक तक फोरलाइन के दोनों ओर अतिक्रमण किए जाने की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। धनेंद्र साहू ने कहा कई दुकानदारों ने इस फोरलेन के दोनों ओर अपनी दुकानों को बढ़ा लिया है। वे अपने सामानों को दुकानों को बाहर रखते है,जिससे रास्ता जाम होता है। खोमचे वालों ने भी सड़क के दोनों और कब्जा कर रखा है । जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश में लंबित कृषि पंपों को मिलेगा कनेक्शन, किसान हित में भूपेश …
इस पर नगरी प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि अगर कोई दुकानदार अपनी सीमा से ज्यादा दुकान बना कर रखा होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर खड़े होने वाले फुटकर व्यवसायियों पर भी कार्रवाई की जाती है।