रायपुर: बीजापुर नक्सल हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि समर्पित करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर लौटे हैं। अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल पहुंचे हैं और यहां घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हाल जान रहे हैं। बता दें कि नक्सल मुठभेड़ में घायल 31 में से 13 जवानों को राजधानी रायपुर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं, अन्य घायल जवानों को जगदलपुर और बीजापुर के अस्पतालों के भर्ती कराया गया है।
अमित शाह ने डॉक्टरों से भी मुलाकात की और घायल जवानों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उनके साथ सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल सहित कई नेता मौजूद रहे।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बीजापुर में बासागुड़ा सीआरपीएफ कैम्प पहुंचकर सीआरपीएफ और राज्य पुलिस बल के अधिकारियों व जवानों से चर्चा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। यहां दो मिनट का मौन धारण कर नक्सल घटना में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।