Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: दिल्ली वापसी से पहले अमित शाह ने शहीद दीपक भारद्वाज के पिता से फोन पर की बात, परिवार को दिया सांत्वना

Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: दिल्ली वापसी से पहले अमित शाह ने शहीद दीपक भारद्वाज के पिता से फोन पर की बात, परिवार को दिया सांत्वना

  •  
  • Publish Date - April 5, 2021 / 03:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

रायपुर/जांजगीर: छत्तीसगढ़ दौरे पर आए केंद्रीय गृह अमित शाह देर शाम दिल्ली लौटे। दिल्ली रवाना होने से पहले अमित शाह ने शहीद दीपक भारद्वाज के पिता राधेलाल भारद्वाज से फोन पर बात की और उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। बता दें कि आज अमित शाह सोमवार को जगदलपुर, बीजापुर और रायपुर दौरे पर थे। उन्होंने जगलपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और बासागुड़ा कैंप पहुंचकर जवानों का हौसला बढ़ाया। साथ घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हाला जाना। 

Read More: CG Lockdown: आज ही खरीद लें जरूरी सामान, छत्तीसगढ़ के इस जिले में कल से टोटल लॉकडाउन, इन सेवाओं पर रहेगी पाबंदी

इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को अंजाम तक ले जाएंगे। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे हैं। गृह मंत्री शाह ने आगे कहा ​कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। फोर्स से बात में यह साफ है कि जवानों का मनोबल कम नहीं हुआ। और नए कैंप खोले जाएंगे, विकास और नए कैंप की वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं। नक्सलियों के मांद में घुसकर हमला किया जाएगा। 

Read More: BSEB 10th result: 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी, इस राज्य के 78% छात्र पास, इस तरह चेक करें परिणाम

सरकार आदिवासी नेताओं के सुझाव मानकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। अमित शाह ने आगे कहा कि देश को विश्वास दिलाना चाहता ​हूं कि लड़ाई तेज होगी और विजय होगी। गृह मंत्री ने कहा कि कई अहम विषयों को लेकर चर्चा हुई है।

Read More: सीएम ने सड़क पर किया ऐलान, मैं लॉकडाउन नहीं करना चाहता, लेकिन…