रायपुर: दंतेवाड़ा उपचुनाव की तारीख का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी के चलते कांग्रेस ने गुरूवार को चुनाव समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस चुनाव समिति ने पैनल में दो लोगों का नाम शामिल किया है। पैनल में शामिल नामों के अनुसार पार्टी ने दंतेवाड़ा उपचुनाव में कर्मा परिवार पर दांव खेलने का फैसला किया है। कांग्रेस ने पैनल में देवती कर्मा और छविंद्र कर्मा का नाम शामिल किया है।
Read More: दंतेवाड़ा उपचुनाव, कांग्रेस से दो लोगों का नाम पैनल में शामिल.. देखिए
उपचुनाव के लिए उम्मीदवार तय होने से पहले ही कांग्रेस नेता छविंद्र कर्मा ने बड़ा बयान दिया है। कर्मा ने कहा है कि पार्टी ने पैनल में मेरी मां देवती कर्मा और मेरा नाम शामिल किया है। बस्तर में सहानुभूति नहीं चलती। इस लिहाज से भाजपा की हार तय है। हालांकि भाजपा ने दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है।
बता दें कांग्रेस में कर्मा परिवार से टिकट के लिए दो नाम सामने आए थे। पूर्व विधायक देवती कर्मा के साथ उनके पुत्र छविंद्र कर्मा ने संगठन के समक्ष दावेदारी प्रस्तुत की थी।
Read More: इस स्लैब के टैक्स पेयर्स को मिलेगी भारी छूट, सरकार जल्द ले सकती है फैसला
दंतेवाड़ा विधानसभा चुनाव में करीब तीन दशक से बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा और उनके परिवार का दबदबा रहा है। कांग्रेस पार्टी में विस चुनाव के लिए कर्मा परिवार के अलावा कोई दावेदार सामने नहीं आया। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि चार सितंबर है। वहीं पांच सितंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी और सात सितंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।
Read More: सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश वासियों को दी पोला पर्व की बधाई, जानिए इस त्योहार का महत्व
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/aSL2OIk5aOs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>