अंबानी फायनेंस से लोन दिलाने के नाम पर युवक से ठगी, पैसें ऐंठकर फरार हुआ फर्जी ऐजेंट

अंबानी फायनेंस से लोन दिलाने के नाम पर युवक से ठगी, पैसें ऐंठकर फरार हुआ फर्जी ऐजेंट

  •  
  • Publish Date - September 1, 2019 / 03:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने लोन दिलाने के नाम पर पीड़ित से 70 हजार रूपए ठग लिए। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीड़ित को 10 लाख रूपए लोन दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठ लिए। फिलहाल मामले को लेकर पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में अज्ञात युवक के नाम से शिकायत दर्ज कराई है।

Read More: वनमंत्री ने कहा पर्दे के पीछे से सरकार चला रहें हैं दिग्विजय सिंह, प्रदेश की जनता विधायक मंत्री सब को है मालूम

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर निवासी रजेंद्र कुमार सोनी की मुलाकात एक युवक से हुई थी। मुलाकात के दौरान आरोपी ने बताया था कि वह अंबानी फायनेंस कंपनी में काम करता है। इसी बीच पीड़ित ने आरोपी से 10 लाख रूपए लोन लेने की बात कही। राजेंद्र की बात सुनकर आरोपी ने कहा कि वह अपनी कंपनी से उसे 10 लाख रूपए को लोन दिलवा सकता है, लेकिन उसके लिए पहले आपको 70 हजार भगुतान करना पड़ेगा।

Read More: PCC चीफ के लिए चल रही खींचतान के बीच सिंधिया से मिलने पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह, लंबी चली दोनों की चर्चा

आरोपी की बतों में आकर राजेंद्र सोनी आरोपी को 70 हजार रूपए दे दिए। पैसे लेने के बाद आरोपी कुछ दिनों तक घूमाता रहा और कुछ दिनों बाद अपना मोबाइल बंद कर दिया। इसके बाद राजेंद्र ने ठगी का बहसास होने पर सिविल लाइन ​थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Read More: नदी में बहे तीन युवक, बारिश के बीच युवकों को तलाशने में जुटा प्रशासन

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/I7lT7PR74mk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>