राजनांदगांव जिले में आज सिर्फ एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि, जानिए छत्तीसगढ़ में कितने संक्रमित मिले

राजनांदगांव जिले में आज सिर्फ एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि, जानिए छत्तीसगढ़ में कितने संक्रमित मिले

  •  
  • Publish Date - July 9, 2021 / 04:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

Chattisgarh latest covid cases 2021

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 391 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 307 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 05 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13472 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: खुलेआम महिला का चीरहरण, बदमाशों की इस शर्मनाक करतूत पर अखिलेश यादव बोले- नहीं मिलेगी माफी

आज 391 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 97 हजार 35 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 78 हजार 961 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4993 हो गई है।

Read More: School reopen Haryana: 16 जुलाई से स्कूलों को खोलने का आदेश, कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

जिलेवार मरीजों की संख्या

रायपुर- 22
दुर्ग- 20
राजनांदगांव- 01
बालोद- 04
बेमेतरा- 04
कवर्धा- 06
धमतरी- 13
बलौदाबाजार- 08
महासमुंद- 09
गरियाबंद- 03
बिलासपुर- 15
रायगढ़- 10
कोरबा- 11
जांजगीर- 28
मुंगेली- 02
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 06
सरगुजा- 13
कोरिया- 15
सूरजपुर- 12
बलरामपुर- 04
जशपुर- 23
बस्तर- 17
कोंडागांव- 18
दंतेवाड़ा- 18
सुकमा- 44
कांकेर- 13
नारायणपुर- 07
बीजापुर- 44
अन्य राज्य- 01