सीएम भूपेश बघेल के दौरे में बदलाव, ऐसा रहेगा संशोधित कार्यक्रम.. देखिए

सीएम भूपेश बघेल के दौरे में बदलाव, ऐसा रहेगा संशोधित कार्यक्रम.. देखिए

  •  
  • Publish Date - January 10, 2020 / 03:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 जनवरी को संशोधित कार्यक्रम के अनुसार राजधानी रायपुर, बिलासपुर शहर तथा दुर्ग जिले के पाटन और कुम्हारी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वान्ह 11 बजे रायपुर के दूधाधारी मठ में आयोजित छेर-छेरा पर्व के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे और वहां शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

पढ़ें- ’20 साल बाद’ दुर्ग निगम में कांग्रेस की वापसी पर सीएम भूपेश बघेल को याद आया हॉरर फिल्म, कहा- कहीं…

बघेल रायपुर से दोपहर 1.30 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 2 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और वहां 2.10 बजे से आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। बघेल बिलासपुर से शाम 4.10 बजे हेलीकाॅप्टर से रवाना होकर 4.50 बजे दुर्ग जिले के पाटन पहुंचेंगे और वहां 5 बजे से गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे।

पढ़ें- देर रात हुक्का बार में पुलिस की दबिश, 20 नाबालिग मिले संदिग्ध हालत …

मुख्यमंत्री कार द्वारा कुम्हारी आकर 6.20 बजे गुरू घासीदास जयंती समारोह में तथा 7.10 बजे मां शाकम्भरी पूजा महोत्सव में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे।

पढ़ें- लापता कारोबारी के अपहरण की आशंका, पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सुराग, न…

छेरछेरा जोहार कार्यक्रम