राजधानी सहित पूरे छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, आगामी 48 घंटों में भी बारिश की संभावना

राजधानी सहित पूरे छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, आगामी 48 घंटों में भी बारिश की संभावना

  •  
  • Publish Date - March 4, 2020 / 02:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रायपुर । राजधानी सहित पूरे छत्तीसगढ़ में मंगलवार शाम अचानक मौसम बदला और जोरदार बारिश हुई शहर के आउटर सड्डू जैसे क्षेत्रों में ओले भी गिरे हैं जिसके बाद न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ गई।

ये भी पढ़ें- CG BUDGET: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 17 करोड़ की लागत से बनेगा जिला कार्यालय भवन

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार के अनुसार अभी 2 से 3 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा मौसम वैज्ञानिक आरके वैश्य ने बताया कि , कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवात बना हुआ था, जिसके प्रभाव से छतीसगढ़ में बादल आये और बारिश हुई।

ये भी पढ़ें- बजट पर सीएम भूपेश बघेल की IBC24 से Exclusive बातचीत, जानिए मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

बादल हटने के बाद तापमान में और गिरावट आ सकती है । बता दें कि रायपुर के अलावा बिलासपुर और अंबिकापुर में भी ओले गिरे हैं।