कुलपति का होगा पुलिस वेरिफिकेशन, राजभवन ने बदला चयन प्रक्रिया का प्रारुप

कुलपति का होगा पुलिस वेरिफिकेशन, राजभवन ने बदला चयन प्रक्रिया का प्रारुप

कुलपति का होगा पुलिस वेरिफिकेशन, राजभवन ने बदला चयन प्रक्रिया का प्रारुप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: March 1, 2020 3:29 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब कुलपति चयन में पुलिस वेरिफिकेशन भी किया जाएगा। आवेदकों में से 10 नाम शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। कुलपति चयन की प्रक्रिया में ये बदलाव राजभवन ने किया है।

ये भी पढ़ें- दंगाइयों ने BSF जवान के घर में लगाई थी आग, BSF के DG ने दिया ठीक कर…

बता दें कि पहले चयन के लिए कुल आवेदकों में से 10 नाम शार्ट लिस्ट किए जाएंगे।

 ⁠

ये भी पढ़ें- सरकारी संदेश : मंत्रियों ने सार्वजनिक मंच पर खाया चिकन

इसके पश्चात इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। अधिकतम चार नामों का पैनल बनाकर राज्यपाल को सौंपा जाएगा । राज्यपाल इनमें से किसी एक का चयन करेंगे। अंतिम प्रक्रिया में चयनित व्यक्ति का पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा ।

ये भी पढ़ें- IB कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत पर भाई ने किया बड़ा खुलासा, कहा- हमल…

बता दें कि इसके पहले मध्य प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति में राज्य सरकार राज्यपाल (कुलाधिपति) का एकाधिकार समाप्त करने का बदलाव किया था। इसके तहत कुलपति चयन के लिए बनने वाली कमेटी में राज्य शासन का भी प्रतिनिधि रहेगा। ऐसे में राज्यपाल अकेले कुलपति का चयन नहीं कर सकेंगे।


लेखक के बारे में