ग्वालियर: मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारिख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी क्षत्रों का दौरा कर जनता से अपनी पार्टी के उम्मीदवार को वोट करने की अपील कर रहे हैं। वहीं, भाजपा सत्ता पर बने रहने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है तो कांग्रेस भी पूरजोर कोशिश कर रही है। मध्यप्रदेश के चुनावी मैदान में मंगलवार को राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट की एंट्री हुई। उन्होंने आज ग्वालियर चंबल क्षेत्र में ताबड़तोड़ दौरा कर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे।
ग्वालियर प्रवास के दौरान सचिन पायलट ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज को ओपन चैलेंज कर डाला। उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है, तो विधानसभा भंग करा दो, कांग्रेस दो तिहाई बहुमत से आएगी। सचिन पायलट ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि कमलनाथजी के कहने पर प्रचार पर आया हूं। जब शिवराजजी की विदाई जनता कर दी, तो फिर भी पीछे के दरवाजे से आ गए। कितने बड़े-बड़े कांड हो गए थे शिवराजजी के कार्यकाल में, लेकिन वे लालच प्रलोभन से आ गए।
वहीं, दूसरी ओर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि मामा मारीच, मामा कंस और मामा शकुनि तीनों का निचोड़ है शिवराज मामा। कमलनाथजी की पीठ में खंजर भोके जाने का दर्द जनता के दिलों में है। जनता अब फरेबियों का तख्ता पलट करेगी। 15 अगस्त को देश आजाद हुआ, 10 नवम्बर को ग्वालियर आजाद हो जाएगा।