व्याख्याता भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ओरिजनल ID Card नहीं होने पर छात्रों का कर दिया जाएगा बाहर

व्याख्याता भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ओरिजनल ID Card नहीं होने पर छात्रों का कर दिया जाएगा बाहर

  •  
  • Publish Date - July 8, 2019 / 12:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित व्याख्याता भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा 14 जुलाई 2019, रविवार को दो पालियों में किया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अभ्यर्थी 4 जुलाई से 11 जुलाई 2019 को रात्रि 11.59 बजे तक प्रवेश पत्र डाउनलोड करे सकते हैं। बता दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करते समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन आईडी नम्बर अनिवार्य होगा।

Read More: मछली पालन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के इन दो किसानों ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव, राष्ट्रीय पुरस्कार से होंगे समानित

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रथम पाली में सुबह 9.00 से 12.15 बजे तक व्याख्याता (गणित, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, वाणिज्य) (ई एवं टी संवर्ग) (SELA19) भर्ती परीक्षा एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2.00 से 5.15 बजे तक व्याख्याता (अंग्रेजी) (ई एवं टी संवर्ग) (SELE19 ) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Read More: संगठन मंत्री प्रदीप जोशी पर कार्यकर्ताओं से अश्लील हरकत करने का आरोप, पार्टी ने छीना पद

उपरोक्त परीक्षाओं के प्रवेश पत्र व्यापाम के वेबसाईट cgvyapam.choice.gov.in पर 4 जुलाई 2019 से अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा दिवस में प्रत्येक परीक्षार्थी एक घंटा पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केन्द्र में जाने हेतु अनुमति दिया जा सकेगा। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र में जाएं। विभाग द्वारा परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा गया है।

Read More: एडिशनल एसपी के नाम से ठगी को दिया अंजाम, महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार

परीक्षार्थी को अपना फोटोयुक्त मूल आईडी प्रूफ जैसे- मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड (ई-आधार कार्ड भी मान्य), पासपोर्ट, महाविद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटोकाॅपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Read More: 15 शहीद पुलिस जवानों के परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति देने निर्देश जारी