रायपुरः नए कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में छत्तीसगढ़ ट्रक ऑपरेटर एवं ट्रक यूनियन ने प्रदर्शन किया है। ट्रक यूनियन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा है कि रिलायंस के किसी भी पेट्रोल पंप से डीजल नहीं लेगें। इस दौरान ट्रक ऑपरेटरों ने रिलायंस के कार्ड को भी जला दिया।
Read More: अगले लोकसभा चुनाव में रायबरेली से भी होगी गांधी परिवार की विदाई- स्मृति ईरानी
गौरतलब है कि मोदी सरकार के कृषि कानून के खिलाफ पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसानों का पिछले लगभग 1 महीने से दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन जारी है। हालांकि सरकार और किसानों के बीच अब तक तीन बैठकें हो चुकी है, लेकिन सभी बेनतीजा रहे हैं।
वहीं, दूसरी ओर किसान संगठनों ने आज सरकार के सामने ये प्रस्ताव रखा है कि किसानों के प्रतिनिधियों और भारत सरकार के बीच अगली बैठक 29 दिसंबर 2020 को सुबह 11 बजे आयोजित की जाए। बैठक का एजेंडा ये हो और इस क्रम में हो- तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए अपनाई जाने वाली क्रियाविधि, सभी किसानों और कृषि वस्तुओं के लिए स्वामीनाथन कमीशन द्वारा सुझाए लाभदायक एमएसपी पर खरीद की कानूनी गांरटी देने की प्रक्रिया और प्रावधान।