कोंडागांव: छत्तीसगढ़ पुलिस को मानव तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 70 नबालिग बच्चों को तस्करों के ठिकानों से रिहा करवाया है। बताया जा रहा है कि न सभी बच्चों को सेलम, चेन्नई, हैदराबाद और उड़ीसा में बंधक बनाकर मजदूरी करवाया जा रहा था। मामले में पुलिस ने कोंडागांव से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Read More: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का बयान, भारतीय मुसलमानों को नही देंगे पाकिस्तान में शरण
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से मानव तस्करों के खिलाफ पुलिस पिछले 15 दिनों से ऑपरेशन कर रही थी। इसके बाद पुलिस की टीम ने सेलम, चेन्नई, हैदराबाद और उड़ीसा के कई संस्थानों में दबिश देकर 70 बच्चों को आजाद करवाया है। मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।