Publish Date - May 6, 2021 / 04:53 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST
भिलाई: कोरोना का हाहाकार और दम तोड़ती सरकारी कोशिशें ऑक्सीजन के अभाव में मरते लोग अस्पतालों में बेड की कमी। ये हालात देश के साथ छत्तीसगढ़ के भी है। दुर्ग जिले में भी कोरोना से हाल बेहाल है, अस्पतालों की गम्भीर व्यवस्था देखके एक युवक ने अपनी सगाई की चैन और अंगूठी गिरवी रखकर 50 बिस्तरों का कोविड सेंटर शुरू किया है।
दरअसल दुर्ग जिले में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या ने जिला प्रशासन कि सभी व्यवस्थाओ को फेल कर दिया है। जिले में अब तक लगभग 90 हजार कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके है, तो वही 1300 मरीजों की मौत हो चुकी है। लेकिन कोरोना संक्रमण के लक्षण आने पर इलाज भी करवा रहे है।
बिगड़ते हालात ने दुर्ग के जामुल इलाके में बढते संक्रमण और मौत ने युवक ईश्वर उपाध्याय को झकझोर कर रख दिया, जिसके युवक ने अपनी सगाई की अंगूठी और चैन गिरवी रखकर 50 बिस्तरों के कोविड अस्पताल बनाया। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा जा रहा है, चिकित्सक व संस्था के पदाधिकारी एक-एक मरीज की सेहत पर पैनी नजर रखते हैं। तो वही ये कोविड सेंटर पूरी तरह निशुल्क है, 18 अप्रैल से शुरू हुए इस कोविड केयर सेंटर में अब तक कुल उन्नचास मरीज भर्ती हुए जिसमें से छत्तीस मरीज पुरी तरह स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं।