Publish Date - May 13, 2021 / 06:41 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST
राजनांदगांव: कोरोना ने जहां पूरी दुनिया के परेशान कर रखा है। दुनिया भर के वैज्ञानिक बीमारी का इलाज ढूंढने में जुटे हुए हैं। वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कोरोना जैसी संक्रामक और घातक बीमारी को अंधविश्वास से जोड़कर देख रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में महिलाएं कोरोना माता का उपवास रखकर पूजा-पाठ में जुटी हैं। शहर के पुराने बस स्टैंड स्थित मां काली मंदिर के पास सुबह से महिलाओं का जमावड़ा लगने लगा। ये महिलाएं कोरोना माता की पूजा करने जुटी थीं। जिनमें से कुछ महिलाएं तो मास्क लगाए हुए थीं, जबकि कुछ महिलाएं बिना मास्क लगाए पूजा कर रही थीं।
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया। महिलाओं की भीड़ देखकर ऐसा लगा जैसे कोरोना को दावत दे रही हैं। ऐसी असावधानी भारी भी पड़ सकती है। IBC24 अपने दर्शकों से अपील करता है कि वो अंधविश्वास में न पड़े। कोरोना एक वायरस जनित- संक्रामक बीमारी है।