Publish Date - April 24, 2021 / 11:51 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST
बलरामपुरः कोविड-19 संक्रमण के कारण पूरे छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में शादियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या सीमित कर दी गई है। लॉकडाउन में बलरामपुर जिले की एक ऐसी तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं, जो बेहद चैंकाने वाली है। यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए अकेला ही बाइक पर निकल गया और बिना बारात लिए ही मंडप तक पहुंच गया।
मिली जानकारी के अनुसार दूल्हा झारखंड का रहने वाला है और उसकी शादी बलरामपुर जिले के सनावल में रहने वाले परिवार की लड़की से तय हुई। सब तैयारी हो गई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण बारातियों का आना संभव नहीं था। ऐसे में दूल्हे ने पोशाक पहनी और सेहरे की जगह हेलमेट लगाकर बाइक में बैठकर दुल्हन को लेने चल दिया।
वहीं, राज्य की सीमा पर जब पुलिस की टीम ने अकेले दूल्हे को देखा, तो हैरान रह गई और उन्होंने दूल्हे को रुकवा कर पूछा तो उसने सारी बात बताई। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कम से कम 5 लोग तो होने ही चाहिए थे, लेकिन यहां दूल्हा सिर्फ अकेला था। पुलिस वालों ने उसकी शादी करने की जिद को देखकर कम से कम 5 लोगों को बुलाने के लिए भी कहा लेकिन दूल्हा नहीं माना और उसको लगा कि 5 लोगों के चक्कर में उसकी शादी कहीं स्थगित न हो जाए। ऐसे में वो अकेला ही शादी के लिए चल दिया। शादी के लिए अकेले जा रहे इस दूल्हे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।