Publish Date - May 6, 2021 / 05:03 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 7 मई को दो अलग-अलग बैठकों में विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपायों की समीक्षा करेंगे। बघेल दोपहर 12:00 बजे अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल बैठक में रायपुर और दुर्ग संभाग के अधिकारियों के साथ दोनों संभागों के विभिन्न जिलों में स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 5:30 बजे अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में विभिन्न जिलों में जिले के प्रभारी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
बता दें कि आज भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिलासपुर और सरगुजा संभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस सहित खंड चिकित्सा अधिकारियों तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि उन्हें इस बात का संतोष है कि आप सब जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन के दिशा- निर्देशों और अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन कर रहे हैं। यही वजह है कि कोरोना के गंभीर संक्रमण की स्थिति से छत्तीसगढ़ राज्य धीरे-धीरे उबरने लगा है। उन्होंने कहा कि मानवता को बचाने की यह लंबी लड़ाई है। हम सबको मिलकर बिना रुके, बिना थके, योजनाबद्ध तरीके से इससे लड़ना है।